2024 के चुनावी (Mission Election 2024) (General Election 2024) (Lok Sabha Election 2024) रण-समर में मुकाबला बेहद घनघोर हो सकता है। चुनावी-चंडी... विपक्ष के कपाल पर तांडव कर रही है। ख्वाहिश किसी भी सूरत में जीत झटक लेने और मोदी समेत पूरी बीजेपी (BJP) (BJP Defeat) को हार के गर्त में गिरा देने की है। लेकिन सावधान... विपक्ष (Opposition) ! क्योंकि तुम्हारा पाला उस बीजेपी से पड़ा है, जो लगाताल 2 बार 2014 (Election 2014) और फिर 2019 (Election 2019) के आम चुनाव में अपना प्रचंड वेग दिखा चुकी है। दोनों बार बीजेपी जिस तूफानी अंदाज़ में जीती थी (BJP's electoral victory) (BJP won Election) उसके आगे विरोधी दल तिनके के समान तितर-बितर हो गए थे। लिहाज़ा अब जेडीयू (JDU) सुप्रीमो नीतीश (Nitish Kumar) कुमार घूम-घूमकर विपक्षी दल के नेताओं (Nitish Kumar meeting with Opposition Leaders) को संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर कांग्रेस नेता (Congress) (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी फुल एक्शन में दिख रहे हैं, उन्होंने देश में अलख जगाने और सरकार के विरोध में माहौल बनाने के लिए भारत जोड़ो अभियान (Congress Bharat Jodo Yatra) (Bharat Jodo Campaign) (Bharat Jodo Abhiyan) (Congress Bharat Jodo Abhiyan) की शुरुआत की है। ऐसाकर वो चुनाव में बीजेपी को (Defeating BJP) वो क्षति पहुंचाना चाहते हैं, जिसका दर्द उसे हार के तौर पर हो। बीजेपी ने इस बीच विपक्षी दलों की ऐसी कोशिशों की वो काट निकाली है, जिससे उनकी कोशिशों पर पानी फिर सकता है (BJP 2024 Election Plan) (BJP Election Plan 2024) (BJP Victory Plan)। इसे बीजेपी का प्लान-144 (BJP Plan 144) (Plan 144) कहा जा रहा है। (PM Modi) (Amit Shah)
#RahulGandhi #BharatJodoYatra #BJP #PMModi
BJP, PM Modi, BJP Election strategy, congress, rahul gandhi, bharat jodo yatra, Congress Bharat Jodo Yatra, Nitish Kumar, tejasvi yadav, narendra modi, amit shah, Plan 144, bjp plan 144, jp nadda, BJP 2024 Election Plan, 2024 loksabha election, election, uniting opposition, Gujarat Election, Gujarat Assembly Election, Lok Sabha Election 2024, assembly election, Latest News, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़